Published On : Sat, Sep 27th, 2014

कोराडी : समीर मेघे ने दिखाई शक्ति, भरा भाजपा से पर्चा

Advertisement


रमेश बंग (राकांपा), कुंदा राउत (कांग्रेस), प्रकाश जाधव (शिवसेना) ने भी पर्चा जमा कराया

Sameer Meghe
कोराडी (नागपुर)। 
हिंगणा के उपविभागीय कार्यालय में आज भारी भीड़ थी. विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन आज अनेक नेताओं ने पर्चा भरा. पूर्व सांसद दत्ता मेघे के चिरंजीव समीर मेघे ने भाजपा की ओर से अपना पर्चा दाखिल करवाया. रमेश बंग ने राकांपा की ओर से पर्चा भरा तो पूर्व युवा नेता कुंदा राउत ने कांग्रेस की ओर से पर्चा दाखिल करवाया. पूर्व सांसद प्रकाश जाधव शिवसेना की ओर से पर्चा जमा कराने पहुंचे थे.

दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हिंगणा उपविभागीय कार्यालय रोड स्थित बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले को माल्यार्पण करने के बाद समीर मेघे ने रैली निकाली. ढोल-ताशों के साथ वे पर्चा भरने पहुंचे. पर्चा भरते समय मेघे के साथ हिंगणा के वर्तमान विधायक विजय घोडमारे, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष संध्या गोतमारे, जिला परिषद सदस्य एवं भाजपा नागपुर ग्रामीण के अध्यक्ष रूपराव शिंगणे, भाजयुमो के बोखारा-गोधनी सर्कल के नेताव पवन आवले, जिला परिषद सदस्य वनराज आष्टनकर प्रमुख रूप से उपस्थित थे. भाजपा की रैली में भारी भीड़ थी. महिला कार्यकर्ताओं की संख्या कुछ अधिक ही थी, बोखारा क्षेत्र के सुरेश सलाम, रिंकू तभाने, शुभम फुलझेले, प्रशांत आवले, नितेश खांडेकर, गुमथला से श्रावण गोरले, सुधाकर डाखोले, फलके, मुकुंदा पाटिल सहित कई लोग रैली में शामिल हुए.