Advertisement
नागपुर: सोमवार को महाल के मंजू सभागृह में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मध्य नागपुर ओबीसी मोर्चे की कार्यकारिणी घोषित की गई. इस अवसर पर विधायक गिरीश व्यास, मध्य नागपुर के विकास कुंभारे, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश के उपाध्यक्ष किशोर पाटील, विलास त्रिवेदी, ओबीसी मोर्चा के शहर अध्यक्ष नाना उमाठे, महामंत्री ओंकारेश्वर गुरुव, नवनियुक्त मध्य नागपुर के अध्यक्ष आशीष भूते समेत विदर्भ के विभागीय अध्यक्ष सुभाष घाटे प्रमुखता से मौजूद थे.