
इस बीच पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि सरदार पटेल को भुलाने की कोशिश की गई थी। उन्होंने कहा कि देश को एक सूत्र में बांधने वाले सरदार पटेल के बारे में आज की युवा पीढ़ी को बहुत कम बताया गया है। अपना पूरा जीवन देश के नाम करने वाले पटेल के नाम को इतिहास से मिटाने की कोशिश की गई। पीएम ने कहा कि देश की युवा पीढ़ी सरदार साहेब को भूलने के लिए तैयार नहीं है।
यहां पीएम ने स्टेडियम में मौजूद लोगों को एकता अखंडता की शपथ दिलाई। इससे पहले अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि पटेल ने देश की एकता के लिए अपना जीवन दे दिया। पीएम ने कहा कि सरदार बाबू ने देश को रियासतों में बंटने नहीं दिया। पीएम ने कहा कि सरदार पटेल को इतिहास कभी ओझल नहीं होने देगा।
बता दें कि सरदार पटेल की जयंती के मौके पर आज देश भर में रन ऑफ यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पीएम बोले की देश की एकता अखंडता के लिए जो सरदार पटेल ने जो किया उसे देश के हर व्यक्ति को संजो कर रखना है।









