Advertisement
अमरावती। वाहनों की रफ्तार तथा चालकों की लापरवाही जिंदगियां निगल रही है. इसी तरह की एक घटना अचलपुर तहसील के सरमसपुरा थाना क्षेत्र में हुई. यहां तेज गति से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को उडा दिया. ट्रक के पहिये की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
पथ्रोट थाना क्षेत्र के चमक बुजुरूक निवासी दिलीप लांडे अपने मित्र विजय काकडे के साथ अपनी मोटरसाइकिल से गांधी पुल से चावल मंडी परिसर से जा रहे थे. इसी मार्ग पर तेज गति से आ रहे ट्रक टाटा-407 क्रमांक एमएच-04-एस-870 ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि, मोटरसाइकिल पलट गई और ट्रक के पिछले पहिये की चपेट में आकर विजय काकडे की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोडकर फरार हो गया.
Advertisement