Published On : Mon, Apr 13th, 2015

अकोला : बाइक-कार की टक्कर, एक की मौत

 

अकोला। बार्शिटाकली तहसील के महान समीप ग्राम वाघा रास्ते पर मोटर साइकिल व कार की आमने सामने टक्कर हुई. इस दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार की घटनास्थल ही मौत हो गई तथा उसका सहयोगी गंभीर  घायल हो गया. दुर्घटना के बाद कार में सवार तीन लोक कार छोडकर फरार हो गए. बीती राम यह दुर्घटना घटी. आंधी तूफान व बारिश के कारण दुर्घटना होने की आशंका जताई जा रही है.

प्राप्त जानकारी अनुसार  नागपूर जिले के जलालखेड निवासी शकील इब्राहिम शाबानो व अमरावती निवासी फिरोज खान यह दोनों एम.एच. 27 एपी 6595 क्रमांक की मोटर साइकिल से अकोला से मंगरूलपीर जा रहे थे. तभी सामने से आ रहे एम.एच. 30 पी 3666 क्रमांक की आल्टो कार ने मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में मोटर साइकिल पूरी तरह से तहसनहस हो गई. मोटर साइकिल पर सवार शकील इब्राहिम की  मौत हो गई तथा फिरोज खान गंभीर घायल हो गया. दुर्घटना के बाद कार में सवार तीन लोग फरार हो गए. पिंजर पुलिस ने कार जब्त कर जांच आरंभ कर दी है. बीती रात हुए आंधी, तूफान के कारण यह हादसा होने की संभावना जताई जा रही है.

Advertisement
Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement