Published On : Sun, Jul 4th, 2021

RTE में बड़ा घोटाला ,CBI जाँच की माँग शाहिद शरीफ़ द्वारा

Advertisement

मुफ़्त शिक्षा का अधिकार अंतर्गत प्रवेश व्यवस्था को लेकर हर वर्ष कोई न कोई खामियां सामने आती है उसी प्रकार क़रीब रहने वालों को प्रवेश नहीं मिलता और वहीं दूर रहने वाले प्रवेश पाते हैं यह सिलसिला विगत वर्षों से चल रहा है

और इस विषय में अनेक बार प्रशासन को अवगत कराया गया है की लॉटरी प्रक्रिया में कहीं न कहीं बहुत बड़ी चूक हो रही है जिसके कारण अधिकार पाने वाले बच्चे उनके अधिकारों से वंचित रह जाते हैं

इन्हीं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन की व्यवस्था पर आर .टि .ई एक्शन कमिटी के चेयरमैन मो शाहिद शरीफ़ ने गंभीरता से प्रत्येक प्रवेश को जाँच किया तो उसमें पाया कि अप्रैल माह में ऑनलाइन वेटिंग लिस्ट में जो बच्चों का नाम पहले था वह अब नहीं है और 5611 बच्चों के नाम को उलटफेर कर दिया गया है यह एक बड़ा घोटाला सामने आया है शहर की नामचीन स्कूल जिसकी वेटिंग लिस्ट में यादव नामक अभिभावक के बच्चे का 46 क्रमांक था अब वो पहले क्रमांक की सूची में शामिल हो गया है और जो पहले क्रमांक में था उसका स्थान निचले स्तर पर पहुँच गया है

इसी प्रकार से सभी शालाओं की वेटिंग सूची की स्थिति यही है सवाल यह उठता है कि जब सरकार ने लॉटरी एक बार निकालकर सूची जारी कर दी तब वहीं दूसरी बार वेटिंग लिस्ट कैसे जारी की गई और यह व्यवस्था NIC द्वारा की जाती है और इसकी CBI जाँच होनी चाहिए जिससे यह स्पष्ट होगा के ये प्रवेश घोटाला केयसे हुआ है