Published On : Mon, Mar 2nd, 2015

रामटेक : श्रीराम जिनिंग प्रेसिंग अॅन्ड आईल मिल का मनसर मे भूमिपुजन

Advertisement

mallika arjun reddy bhumipujan  (2)
रामटेक (नागपुर)। मनसर स्थित श्रीराम जिनिंग प्रेसिंग अॅन्ड आईल मिल का भूमिपुजन 26 फरवरी को विधायक डी. मल्लिकार्जुन रेड्डी के हांथों हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता संत गोपालबाबा ने की. इस समय प्रामुखता सें पुर्व विधायक आनंदराव देशमुख, पूर्व विधायक एड. आशिष जयस्वाल, रामधाम संस्थापक चंद्रपाल चैकसे, धनराज काठोके, विवेक तोतडे, सिताराम भारदवाज, कारखाना संचालक महिपाल चैकसे, सुर्यपाल चैकसे, गजेंद्र चैकसे, सरपंच कैलास नरुले, हरीसिंग बिसने, अरुण बंसोड, दिलिप यादव, राजेश ठाकरे, विजय बिसेन, गौरव चैकसे, नविन चैकसे, मोहनलाल शिवहरे, किशोर शिवहरे, श्रीपाद भालेराव, दिपक चिचखेडे आदि उपस्थित थे.

प्रस्तावना मे कारखाने के संचालक महिपाल चैकसे ने कहा कि रामटेक परिसर मे कारखाने की कमी है. लोगो की धारणा है कि यहा रामटेक पर्यटन स्थल होने से कारखाने नही लग सकते. यह धारणा गलत है. कोई भी रामटेक परिसर मे कारखाना लगा सकते है. उन्होंने कहा कि 4 एकड मे 5 करोड की लागत से यह कारखाना एक साल मे तैयार हो जाएगा. इससे रोजगार को बढावा मिलेगा. किसानो को अपना कपास जिनिंग में लाने के लिए नजदिकी सुविधा मिल जाएगी व जानवरों के लिए किफायत दर मे सरकी ढेप मिलेगी.

mallika arjun reddy bhumipujan  (1)
उपस्थितीयो ने संबोधन में महिपाल चैकसे की इस परिसर मे कारखाना चालु करने के लिए सराहना की व कहा कि यह किसानो के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा व रोजगार के अवसर बढेगे. रामटेक परिसर में पर्यटन के साथ कारखाने की बेहद जरुरत है. कारखाना चलाना अभि के हालांत मे घाटे का सौदा होता है. परंतु किसान व बेरोगारो का हित देखकर महिपाल चैकसे ने एक अच्छा कार्य किया है. संचालन दिपक गिरधर व आभार कारखाना व्यवस्थापक सौरभ चैकसे ने किया.

Gold Rate
27 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,60,100/-
Gold 22 KT ₹ 1,48,900 /-
Silver/Kg ₹ 3,43,900 /-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement