कुरखेड़ा (गडचिरोली)। विजय भैसारे कुरखेड़ा तालुका पत्रकार संघ के अध्यक्ष और नसीर हाशमी सचिव चुने गए हैं. दोनों का चयन निर्विरोध हुआ है.
स्थानीय राजीव भवन में तालुका पत्रकार संघ की बैठक अध्यक्ष राम लांजेवार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में एक वर्ष के लिए तालुका पत्रकार संघ की नई कार्यकारिणी का चयन किया गया. भैसारे और हाशमी के अलावा कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सहारे, उपाध्यक्ष बंडूभाऊ लांजेवार, सहसचिव गीतेशकुमार जांभुले और संगठक गिरीधर जनबंधु चुने गए.
बैठक में तालुका के सभी प्रतिनिधियों सहित ग्रामीण पत्रकार, संवाददाता उपस्थित थे.
Advertisement

Advertisement
Advertisement