Published On : Wed, Sep 25th, 2019

पथनाट्य कें माध्यम सें भिडे कन्या विद्यायल के छात्र करेंगे जनजागरण

Advertisement

गांधी जीवनगाथा की भीं होगी प्रस्तुती

नागपुर : प्रधानमंत्री व्दारा किए गये प्लास्टीक मुक्त भारत निर्माण कें आवाहन का आदर करतें हुए भारत विकास परिषद नें बडी पहल की हैं. प्लास्टीक सें मुक्ती हेतु पथनाट्य व्दारा जनजागरण का निर्णय परिषदनें किया हैं. इस अभियान को आगे बढानें कें लिए भिडे कन्या शाला कें छात्रों नें प्लास्टीक मुक्ती कें लिए पथनाट्य व्दारा जनजागरण अभियान आरंभ कर दिया हैं.

Gold Rate
22 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,51,700/-
Gold 22 KT ₹ 1,41,100 /-
Silver/Kg ₹ 3,08,600 /-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

अभियान को लेकर भारत विकास परिषद कें विदर्भ प्रांत अध्यक्ष चंद्रशेखर घुशेनें बताया, वसुंधरा का बचाना हैं तो प्लास्टीक मुक्त धरा कें लिए काम करना होगा. प्रधानमंत्रीनें इस समस्या कें समाधान कें लिए देश को आवाहन किया. अब विश्व कें अन्य देश भीं इस अभियान में अग्रेसर होंगे. भाविप कें दक्षिण पश्चिम शाखा कें अध्यक्ष दिलीप गुलकरी नें स्पष्ट किया, की शिक्षा विभाग कें सहयोग सें एवं स्कुली छात्रों की मदद सें इस अभियान को जन जन तक पहुँचाया जाएगा. भिडे कन्या शाला की मुख्य अध्यापिका संजिवनी हेडाऊ नें कहाँ, बच्चो व्दारा चलाएँ गयें अभियान में संवेदनशीलता होती है, जिसका परिणाम भीं सकारात्मक होता हैं. और यहीं वजह रहीं हैं, स्कुल नें जनजागरण हेतु अपनें सामाजिक दायित्व का निभाया हैं. अतुल देव नें स्पष्ट किया की, महात्मा गांधी कें १५० वी जन्मजयंती को लेकर ‘ फ्रेंडस्-जॉय ऑफ टुगेदरनेस’ इस मंच की सहाय्यता सें भिडे कन्या विद्यालय कें छात्र म. गांधी कें जीवनी पर आधारित ‘गांधी की जीवनगाथा’ इस पथनाट्य को भीं प्रस्तुत करेंगे.

दोनों पथनाट्यों का निर्माण विशाखा दुपारे, नीता कुकडे, मंजुषा चव्हाण, निकिता देव एवं हेमा ब-हाणपुरे नें किया. १०-१० मिनट कें यह पथनाट्य स्कुलों मे, बस्तीयों में प्रस्तुत किए जाएँगें.

गांधी स्मारक निधी-कस्तुरबा भवन कें ट्रस्टी सुनिल पाटील, सहयोग ट्रस्ट कें रवींद्र भुसारी, नाट्य विभाग कें छात्र जय गाला एवं सारंग गुप्ता ने स्कुली छात्रों को अभिव्यक्त होनें में मदद की. भाविप कें संपर्क प्रमुख कौस्तुभ लुले एवं स्कुल की मिडिया प्रभारी शर्वरी वैद्य नें बताया, प्लास्टीक मुक्त भारत प्रधान मंत्री का सपना हैं, जिसे साकार करनें और धरा बचानें हम सुबुद्ध नागरिक कें नाते कटीबद्ध है.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement