Published On : Thu, Apr 7th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

भट्टारक श्रीमद श्री नागेंद्रकीर्ति महाराज का पुण्यतिथि महोत्सव 8 अप्रैल से

Advertisement

नरखेड : श्री नागेंद्रकीर्ति महाराज संस्थान नरखेड द्वारा 8 और 9 अप्रैल को गुरुवर्य भट्टारक श्रीमद नागेंद्रकीर्ति महाराज के 169 वे पुण्यतिथि महोत्सव का आयोजन किया हैं.

संस्थान के अध्यक्ष उल्हास जैन ने बताया 8 अप्रैल को सुबह 9 बजे भट्टारक श्री नागेंद्रकीर्ति महाराज चरण कमलों कलशों से केसर अभिषेक, अष्टक पूजन होगा. शाम 6:30 बजे महाआरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रात्रि 8:30 बजे विद्यासागर संगीत मंच और पुलक मंच परिवार नागपुर द्वारा संगीत संध्या होगी. 9 अप्रैल को सुबह 7 बजे श्री जी का मंगल आगमन, सुबह 7:30 बजे सुधीर और मीना मेंघल अमरावती के हस्ते ध्वजारोहण होगा.

Gold Rate
02 Aug 2025
Gold 24 KT 99,800 /-
Gold 22 KT 92,800/-
Silver/Kg ₹ - ₹- ₹1,11,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

मंडप उदघाटन दीपक और सीमा मानेकर वरुड के हस्ते होगा. सुबह 8 बजे मंगल कलश स्थापना चंदू और दर्शना भागवतकर वरुड करेंगे. सुबह 9 बजे संगीत श्री सम्मेद शिखरजी विधान होगा. पूजन के इंद्र प्रिया और अमित आहाले, मीनाक्षी और पीयूष रुद्राक्ष, अश्विनी और विजय खंडारे हैं.

सुबह 11:30 बजे गुरुवर्य श्री नागेंद्रकीर्ति महाराज के चरण कमलों का पूजन, दोपहर 12 बजे संगीत शांति विधान महामंडल पूजा होगी जिसके इंद्र साधना और प्रमोद मोदी, इंदुमती और सुभाष राउलकर, सरिता और चंद्रकांत सावलकर हैं. शाम 5 बजे शोभायात्रा निकलेगी. शाम 6 बजे महाआरती होगी.

Advertisement
Advertisement