Published On : Mon, May 28th, 2018

उपचुनाव: भंडारा-गोंदिया और पालघर संसदीय सीटों पर वोटिंग शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Advertisement

नई दिल्ली: देश में लोकसभा की 4 और विधानसभा की 10 सीटों पर आज उपचुनाव हो रहे हैं। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। इनमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव काफी अहम माना जा रहा है। इस सीट पर लोगों की नजरें हैं। कैराना सीट के अलावा महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया और पालघर संसदीय सीटों और नगालैंड की एक लोकसभा सीट पर भी वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग और प्रशासन की पहल का असर मतदान केंद्रों के बाहर देखने को मिलने लगा है। इन सभी सीटों के नतीजे 31 मई को घोषित किए जाएंगे। इसके अलावा कर्नाटक की दो विधानसभा सीटों आरआरनगर और जयानगर पर होने वाले चुनाव पर भी नज़र रहेगी।
भंडारा न्यूज फ़्लैश

गोंदिया-भंडारा लोकसभा उपचुनाव में भंडारा जिले के तुमसर तहसील की 11 evm मशीन बंद हो गई है, टेक्नीशियन आने के बाद ये मशीन सुरु होंगी ऐसी जानकारी मतदान केंद्र के अधिकारी इन्होंने दी है।

गोंदिया न्यूज़ फ़्लैश

गोंदिया जिले के नक्षल ग्रस्त इलाके के अर्जुन-मोरगांव तहसील के 170 बूथ क्रमाक में सुबह से evm मशीन बंद होने से अभी तक मतदान सुरु नहीं हो पाया है। इस नक्षल छेत्र में मतदान का समय सुबह 7 बजे से 3 बजे तक ही है।