Published On : Sat, Jul 4th, 2015

भंडारा : तुमसर में सिलिंडर विस्फोट : 1 मृत, 6 घायल

Advertisement


सवांददाता/सीताराम जोशी  

भंडारा। जिले के तुमसर शहर में तब दहशत फ़ैल गयी जब स्थानीय गांधी नगर निवासी रविन्द्र नागपुरे के नए घर में शनिवार शाम 7:15 बजे घरेलु एल पी जी सिलिंडर के भीषण विस्फोट में एक व्यक्ति की जान चली गयी जबकि बाकी 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए.

सूत्रों के अनुसार मुरारी मधुकर पिथोड़े (50) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि रविन्द्र नागपुरे (30), महादेव हट्टेवार (36), तिर्थादेवी यशवंत डूम्भरे (60), ओमेश्वरी राजेंद्र संग्रामे (32), आकाश राजेंद्र संग्रामे (12), निकेश्वरी नागपुरे (27) गंभीर रूप से जख्मी हुए. जख्मीयों से 2 लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है और उन्हें अधिक उपचार के लिए भंडारा जिला अस्पताल रवाना किया गया है तथा 4 लोगों को सुभाष चन्द्र बोस उपजिला अस्पताल तुमसर में दाखिल किया गया है.

Gold Rate
10 May 2025
Gold 24 KT 94,700/-
Gold 22 KT 88,100/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

दुर्घटना की खबर मिलते ही तुमसर के नगराध्यक्ष अभिषेक कारेमोरे अस्पताल पहुंचे और घायलों की परिजनों से अपनी संवेदना व्यक्त की. विस्फोट इतना ज़बरदस्त था की नागपुरे की नई बनायीं ईमारत धाराशायी हो गयी.
Cylender Blast

Advertisement
Advertisement