Published On : Mon, Jul 20th, 2015

भंडारा (तुमसर) : 11 सीटों के लिए 30 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

Advertisement


चुल्हाड़ ग्रा. प. चुनाव के लिए तीन पैनल चुनावी मैदान में
25 जुलाई को डाले जाएंगे वोट

तुमसर (भंडारा)। तुमसर तहसील में आनेवाले ग्राम चुल्हाड़ में ग्राम पंचायत के चुनाव 25 जुलाई को होंगे. 11 सदस्यीय इस ग्राम पंचायत के चुनाव में कुल 30 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. इस चुनाव के लिए कुल तीन पैनलों ने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं. चुल्हाड़ ग्रामपंचायत में सरपंच पद के लिए अजजा महिला के लिए आरक्षित है.

इस चुनाव में वार्ड क्रमांक 1 बाबुलखेड़ा से पूर्व सरपंच गुरुदेव पारधी, ममता पारधी, मंगला नंदुरकर, बाबूराव किरणापुरे, सविता पारधी, सत्यशीला पारधी, वार्ड क्रमांक 2 ठाकुर मोहल्ला से दिनकर पारधी, प्रेमिका नागदेवे, नरेंद्र अंबुले, सीमा पाटिल, बालचंद पटले, अर्चना श्यामकुंवर, वार्ड क्रमांक 3 पारधी मोहल्ला से सेवानवृत इंजीनियर घनश्यामसिंह सोलंकी, दुर्गा किरणापुरे, प्रमिला अंबुले, ललित अंबुले, गीता कटनकार, योगेश्‍वरी टेंभरे, रवींद्र पटले, रीतू पटले, ललिता अंबुले, वार्ड क्रमांक 4 बाजार चौक से रामेश्‍वर मोटघरे, राजकुमार सोनेवाने, शीला चौधरी, परमभूषण श्यामकुवर, ज्ञानेश्‍वर कनोजे, लता गुडेवार, नरेश कहालकर, श्यामलाल भलाई, लक्ष्मी सोनेवाने आदि का समावेश है. इस ग्रामपंचायत के लिए कुल 4 वार्डों से 30 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं.

चुल्हाड-बपेरा परिसर में इस चुनाव के साथ ही सुकली नकुल, गोंडीटोला, महालगांव, पिपरी चुन्नी, रेंगेपार आदि ग्रामपंचायतों के लिए भी 25 जुलाई को वोट डाले जाएंगे. इन सभी ग्रामपंचायतों के लिए 2 से 3 पैनल के उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं. चुल्हाड़ इस अंचल की सबसे बड़ी ग्रामपंचायत हैं. देखना है कि चुनाव में किस पैनल को बहुमत मिलता है. पिछले चुनाव में भाजपा सर्मपित पैनल की रेखा सोनेवाने यहां सरपंच पद पर विराजमान थीं.

Representational pic

Representational pic