Published On : Fri, Jun 26th, 2015

चंद्रपुर : बराजतांडा की शराब भट्टी पर छापा, 15 गिरफ्तार

 

1 लाख 22 हज़ार का माल जब्त 

Raid at Sharab Bhatti
भद्रावती (चंद्रपुर)।
तहसील के बराजतांडा में रात में शराब की भट्टी शुरू होने की जानकारी पुलिस को मिली. जानकारी मिलते ही पुलिस ने भट्टी पर छापा मारकर 15 लोगों को गिरफ्तार किया तथा 1लाख 22 हज़ार का माल जब्त किया है.

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत कई दिनों से बराजतांडा बस्ती में पुराने तरीके से हाथ भट्टी की शराब बनाना शुरू है. दिन के समय छापा मारने पर पुलिस को पर्याप्त शराब न मिलने से उन्होंने 25 जून की रात में स्टिंग ऑपरेशन करके भट्टी पर छापा मारा. इस कार्रवाई में पुलिस ने 720 लीटर हाथ भट्टी की शराब, शराब निर्माण करनेवाली सामग्री समेत 1 लाख 22 हज़ार का माल जब्त किया तथा 9 पुरुष, 6 महिलाओं समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों में विट्ठल मौजे (26), रामसिंग इलन्वत (30), मानसिंग बानोन (30), रामदेव लावड़िया (45), विनोद राठोड (28), किशोर (23), विजया इलन्वत (20), सावित्री बनोत (35), भदरूपवार (30), लक्ष्मीबाई बनोत (25), देवकी धारावत (25), रामसिंग भुक्या (30) शामिल है.

यह कार्रवाई थानेदार अशोक साखरकर के मार्गदर्शन में वामन हेमने, ज्ञानेश्वर आव्हाड, आशीष गजभिये, सुशिल धोपटे, मेघाली गावंडे, किशोर मित्तलवार, सुरेश अखाड़े, रवि नक्कनवार ने की.

Advertisement
Advertisement