यवतमाल। रब्बी मौसम के लिए बेंबला परियोजना के मुख्य नहर का पानी 68 कि.मी. के लाभ क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए उपलब्ध कराया गया है. इसके लिए 30 नवंबर तक पानी की मांग का आवेदन करें, ऐसी सूचना इस परियोजना के कार्यकारी अभियंता ने की है. उसी प्रकार उनके खेत की छोटी नालियां साफसुथरी और अंतिम छोर तक पानी पहुंचे ऐसी करें. ऐसा भी उन्होंने कहा है. सिंचाई पानी 1 से 12 दिसंबर तक पहली बार, 23 दिसंबर से 3 जनवरी दूसरी बार, 14 से 25 जनवरी तिसरी बार, 5 से 16 फरवरी चौथी बार, 27 फरवरी से 10 मार्च पाचंवी बार और 21 से 31 मार्च तक 6 वीं बार पानी मिलेगा. जिसके लिए किसान आवेदन करें और पानी लेकर फसल का उत्पादन करें, ऐसा भी सूचित किया गया है.
File pic