Published On : Thu, Jun 3rd, 2021

Zero Mileबना माइल स्टोन, चौथी मंजिल से मेट्रो ट्रेन निकली, कस्तूरचंद पार्क तक दौड़ी

नागपुर. कोरोना काल में भी निरंतर जारी निर्माण कार्य का परिणाम दिखने लगा है. रिच-2 में अहम पड़ाव जीरो माइल से कस्तूरचंद पार्क के बीच बुधवार को मेट्रो का सफल ट्रायल रन लिया गया. महाप्रबंधक बृजेश दीक्षित ने इस मार्ग पर दिसंबर से ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा है.

इस कड़ी में यह काफी महत्वपूर्ण दौर रहा. ट्रायल रन के दौरान ट्रेन की रफ्तार 20 किमी प्रति घंटे की रखी गई. सिग्नलिंग, विद्युत खंबे, ट्रैक का काम पूर्ण हो चुका है.

Advertisement

चौथी मंजिल से गुजरी ट्रेन जीरो माइल बिल्डिंग 20 माले की बनेगी. मेट्रो स्टेशन चौथी मंजिल पर है. इस प्रकार का डिजाइन देश में सिर्फ जीरो माइल पर ही है. जीरो माइल स्टेशन पर अनोखा मास स्प्रिंग सिस्टम (एमएसएस) लगाया गया है ताकि ट्रेन आने पर कंपन न हो.

Advertisement
Advertisement
Advertisement