Advertisement
नागपुर– पेंडेमिक एक्ट के अनुसार सभी अधिकार प्रशासन के पास होकर भी नागपुर की किसी भी तरह की मदद नहीं की जा रही है. इस नकारा प्रशासन ने किसी भी तरह का कोई भी विकल्प नहीं छोड़ा है. बेड, रेमडेसिविर की व्यवस्था कहा है. यह कहना है पूर्व मंत्री बावनकुले का.
इन समस्याओ को लेकर पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने आज कलेक्टर ऑफिस प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उनके साथ विधायक कृष्णा खोपड़े, सांसद डॉ. विकास महात्मे, विकास कुंभारे, प्रवीण दटके मौजूद थे.