Published On : Sat, Feb 20th, 2021

सावनेर में बरपा कोरोना का कहर

Advertisement

आज कुल ५१ कोरोना पॉजिटिव मिले , जिसमे २२ छात्रो का समावेश है

सावनेर – पिछले कुछ दिनों से नागपुर जिल्हे में कोरोना मरिजोकी संख्या मे अच्छा इजाफा हो रहा है. जिसमे सावनेर तालुका मे आज दि.१९ फरवरी को ५१ मरिजो की पुष्टी होने से हडकंप मच गया है.सावनेर तहसील के उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रे के मार्गदर्शन मे तहसीलदार चैताली दराडे,जिल्हा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिपक सेलोकर,तालुका स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रशांत वाघ आदि स्वास्थ अधिकारी कर्मचारीयो ने तहसील के पाटणसावंगी स्वास्थ केद्र मे नागरिको के साथ साथ १२०० छात्र,छात्रो की कोरोना टेस्ट की जिसमे आदर्श हायस्कूल पाटणसावंगी 16, भिमराव देशमुख हायस्कूल केलवद 1,राजेंद्र हायस्कूल खापा 1,सारस्वत पब्लिक स्कुल सावनेर 1,ताजुद्दीन बाबा हायस्कूल वाकी 1,देशबंधू हायस्कूल कोथुरना 1 ऐसे कुल 22 छात्र कोरोना संक्रमणसे बाधित हुये, वही पाटणसांवगी 6,चिचोली 13,खापा 1,सावनेर 10 ऐसे कुल 52 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है.

एक ओर बढती मरीजोकी संख्या तो दुसरी ओर खुले बाजार,रेस्टोरेंट,शाँपींग माँल और मंगल कार्यालयों पर अंकुश लगाना प्रशासन की मुख्य चुनौती होगी.तहसील मे बढते कोरोना मरीजोकी संख्या पर सावनेर की तहसीलदार चैताली दराडे ने कहा की विवाह कार्यालय, क्‍लब, उपहारगृह , शॉपिंग माल, रेस्टोरेंट, इत्यादि में एक साथ 50 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने वालों के खिलाफ पर कार्रवाई की जाएगी. इन जगहों पर लगातार औचक निरीक्षण किया जाएगा.

सभी लोग मास्‍क पहनें से लेकर सख्‍ती बरती जाएगी. नियम का उलंघन होने पर उस संस्था के मालिक पर कार्रवाई की जाएगी.वही तहसीलदार चैताली दराडे ने लोगो से अपील की है की कोविद १९ इस महामारी से बचने के लिए प्रशासन द्वारा दिये गए प्रोटोकॉल का पालन करे.