Advertisement
दुर्गा मंदिर में भागवत सप्ताह का आयोजन
देसाईगंज (गड़चिरोली)। देसाईगंज शहर के पटेल वार्ड स्थित माता मंदिर में भागवत सप्ताह का भव्य आयोजन किया गया है. जिसमें कथा प्रवचन करने आये अंतरराष्ट्रिय बालसंत परमानन्द महाराज का शहरवासियों ने स्वागत किया. महाराज तथा भागवत कथाग्रंथ के स्वागत हेतु देसाईगंज शहर की महिलाओं ने कलश यात्रा तथा गाजेबाजे के साथ नृत्य करते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली.
इस भागवत सप्ताह कथा का प्रारंभ 17 दिसंबर से 25 दिसंबर तक दोपहर 2 से 5 तथा 7 से 10 तक रहेगा. एवं 26 दिसंबर को हवन तथा प्रसाद वितरण कार्यक्रम रहेगा. कार्यक्रम में भागवत कथा सार के साथ जीवन के कई पहुलओं पर महाराज द्वारा मार्गदर्शन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर प्रवचन का लाभ लेने का आवाहन हनुमान महाराज तथा शहर के भक्तजनों ने किया है.