Published On : Mon, Sep 30th, 2019

बलिराजा पार्टी और शेतकरी संघटना मिलकर 200 जगहों पर लड़ेगी चुनाव

Advertisement

नागपुर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 की गहमागहमी तेज हो चुकी है. सभी राजनैतिक पार्टियों की ओर से उमेदवारो की सूचि जारी होने लगी है.

ऐसे में बलिराजा पार्टी और शेतकरी संघटना मिलकर महाराष्ट्र में 200 जगहों पर लड़ेगी.

ऐसी जानकारी बलिराजा पार्टी के विदर्भ प्रदेश महासचिव शेखर दंताले ने दी है. उन्होंने बताया की शरद जोशी की शेतकरी संघटना के प्रणेता रघुनाथदादा पाटिल और बलिराजा पार्टी महाराष्ट्र में 200 जगहों पर चुनाव लड़नेवाली है. चुनाव चिन्ह प्लेट है और उमेदवारो की अंतिम सूचि पुणे से से जारी की जाएगी.