Published On : Sat, Nov 16th, 2019

बैद्यनाथ चौक में रोजाना होता है ट्रैफिक जाम, कभी दिखाई नहीं देते ट्रैफिक पुलिस

Advertisement

नागपुर– शहर में ट्रैफिक की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है. ट्रैफिक सिग्नल पर अगर ट्रैफिक पुलिस हो तो वाहनचालक नियमों का पालन करते हुए दिखाई देते है. लेकिन अगर सिग्नल पर पुलिस न हो तो सिग्नल तोड़ वाहन चलाने के कारण ट्रैफिक जाम हो जाता है.

शहर के बैद्यनाथ चौक में महीने में कभी कभार ही ट्रैफिक पुलिस दिखाई देते है. इसका फायदा उठाकर वाहनचालक और ऑटोचालक दिनभर सिग्नल तोड़ते हुए दिखाई देते है. पास ही में गणेशपेठ बस स्टैंड होने की वजह से ऑटोचालक जब पुलिस रहती तभी सिग्नल का पालन करते हुए दिखाई देते है.

लेकिन इसके बाद यहां न तो ऑटोचालक और नाही अन्य कोई वाहनचालक सिग्नल का पालन करते हुए दिखाई देता है.

रोजाना दिनभर यहां पर ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना सभी नागरिकों को करना पड़ता है. नागरिकों की मांग है की यहां नियमित रूप से ट्रैफिक कर्मी तैनात रहे और ट्रैफिक व्यवस्थित करे.