Published On : Fri, Apr 28th, 2017

असल में ऐसा दिखता है बाहुबली का ये खौफनाक विलेन, 6 साल तक थे बेरोजगार

Advertisement


दो साल के इंतजार के बाद आखिरकार ‘बाहुबली 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज गई है. लेकिन इस फिल्म में इस बार बाहुबली वन के विलेन कालकेय नजर नहीं आएंगे. विभत्स रूप और अजीबोंगरीब भाषा बोलने वाले कालकेय की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहाया था. लेकिन क्या आप कालकेय का असली नाम जानते हैं?

दरअसल कालकेय के किरदार को साउथ के जाने-माने एक्टर प्रभाकर ने निभाया था. बाहुबली से पहले प्रभाकर एस.एस.राजामौली की ही फिल्म ‘मगधीरा’ में भी काम कर चुके हैं. हालांकि वह फिल्म ‘मर्यादा रमन्ना’ से लाइम लाइट में आए थे.

प्रभाकर तेलंगाना के महबूबनगर जिले के एक छोटे से गांव कोडंगल के रहने वाले हैं. बाहुबली में खौफनाक दिखने वाले प्रभाकर असल लाइफ में वह बेहद शर्मीले हैं. एक इंटरव्यू के दौरान प्रभाकर ने बताया था कि वो कभी फिल्मों में काम नहीं करना चाहते थे.

Gold Rate
09 May 2025
Gold 24 KT 96,800/-
Gold 22 KT 90,000/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

प्रभाकर के मुताबिक मैं बचपन क्रिकेटर बनने के सपने देखता था. 12वीं पास करने के बाद एक बार मैं शादी अटेंड करने के लिए हैदराबाद आया. मेरी पर्सनैलिटी देखकर वहां मुझसे एक रिश्तेदार मेरी जॉब रेलवे पुलिस लगवाने का वादा किया था.

इस जॉब के लिए मुझे 6 साल तक इंतजार करना पड़ा लेकिन मुझे नौकरी नहीं मिली. इसके बाद मैं हैदराबाद में आकर दूसरी नौकरी ढूंढने लगा था.


प्रभाकर बताते हैं कि नौकरी ढूंढने के दौरान मुझे पता चला कि डायरेक्टर एसएस राजामौली को फिल्म ‘मगधीरा’ के लिए कुछ लोगों की जरूरत है. मेरा दोस्त मुझे वहां ले गया जहां सिलेक्‍शन हो रहा था. उस दौरान उन्होंने मुझसे कुछ नहीं कहा.

वहां से राजामौली मुझे राजस्‍थान ले गए. राजस्‍थान में मगधीरा की शूटिंग चल रही थी. वहां थोड़ा-बहुत काम मैंने देखा. फिर हैदराबाद लौटकर जॉब ढूंढने लगा. इसी दौरान राजामौली के असिस्टेंट का फोन आया. वो मुझे उनके घर लेकर गया. वहां राजामौली ने मुझे फिल्म मर्यादा रमन्ना में रोल ऑफर किया.

लेकिन मुझे एक्टिंग नहीं आती थी. राजमौली ने उन्हें देवदास कनकला में एक्टिंग सीखने के लिए भेजा. साथ ही प्रभाकर को हर महीने 10 हजार रुपए स्टाइपेंड मिलते थे. इसी पैसों से प्रभाकर ने अपना सारा कर्ज चुकाया.

प्रभाकर के मुताबिक वह आज जो भी है डायरेक्टर एस.एस.राजमौली के बदौलत ही है. राजामौली ने ही मुझे एक नया जीवन दिया है.

बाहुबली के अलावा साउथ की 40 फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसमें सीमा तपकई, डूकुडु, कृष्‍णम वंदे जगदगुरुम जैसी फिल्में शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement