Published On : Tue, Nov 7th, 2017

बैडमिंटन जगत के सितारों ने लिया मेट्रो की जॉय राइड का मज़ा

Advertisement

Badminton Players Joy ride of metro
नागपुर: शहर में शुरू नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भाग ले रहे देश के स्टार खिलाड़ियों ने मंगलवार को मेट्रो की जॉय राइड का भी आनंद लिया। एयरपोर्ट साऊथ मेट्रो स्टेशन से ऐडग्रेड सेक्शन मेट्रो में सवार होकर इन खिलाड़ियों ने खापरी डीपो तक जॉय राइड का लुफ्त लिया। 82 वे नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में खेल रहे खिलाड़ी पी वी सिंधू, श्रीकांत किदंबी, पारुपल्ली कश्यप, साई प्रणीत ने कोच पुलेला गोपीचंद के साथ यह सफ़र किया। इस सफर के दौरान मेट्रो प्रमुख ब्रजेश दीक्षित ने खिलाड़ियों को नागपुर परियोजना से अवगत कराते हुए माझी मेट्रो में महिला सशक्तिकरण को लेकर किये गए कामों की जानकारी दी। खिलाड़ियों को माझी मेट्रो के अब तक के सफर से भी अवगत कराया गया।

Badminton Players Joy ride of metro
मेट्रो के जॉय राइड का आनंद लेने के बाद खिलाड़ियों ने नागपुर मेट्रो की सराहना भी की. भारतीय टीम के मुख्य कोच गोपीचंद ने माझी मेट्रो टीम को बधाई देते हुए अब तक हुए काम की प्रशंसा भी की गोपीचंद ने कहाँ नागपुर मेट्रो सेफ्टी के साथ नागरिको के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी बड़ा काम कर रही है। पी वी सिंधू ने माझी मेट्रो में सफर को यादगार बताते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

नागपुर में आयोजित हो रही नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में महा मेट्रो प्रमुख आयोजक की भूमिका निभा रही है।

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement