नागपुर: महिला बचत गटों के कर्ज को वसूली के प्रति नर्म रुख अपनाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा शनिवार को जिलाधिकारी सचिन कुर्वे को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि माइक्रो फाइनांस कम्पनियों में बेड़े पैमाने पर काले धन की जांच कराई जाए। निजी माइक्रो फाइनेंस कम्पनियां साहूकारी में लिप्त हैं इसकी जांच की जाए। 6 महीने तक कर्ज वसूली को स्थगति देने के निर्देश जारी करने आदि मांगें की गई। साथ ही इन माइक्रो आइनांस कम्पनियों के आर्थिक स्रोतों की जांच करने व दलाल, संगठित गिरोह व महिलाओं को ऋण माफी की अफवाह फैलानेवाले राजनीति दलों के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की गई। शिष्टमंडल में जम्मू आनंद, आरिफ दोसानी, अधि. अरविंद वाघमारे, संजय सिंह, राहुल वासमवार, अमिताभ दराल, अनिल शर्मा व अन्य का समावेश रहा।
Published On :
Sat, Dec 3rd, 2016
By Nagpur Today
महिला बचत गटों की कर्ज वसूली को मिले मोहलत : आप
Advertisement