Published On : Mon, Jul 31st, 2017

आयुर्वेदिक के इंटर्नशिप डॉक्टरों को नहीं मिला चार महीने का मानधन

Advertisement

ABVP
नागपुर:
श्री आयुर्वेद महाविद्यालय एवं पकवासा समन्वय रुग्णालय के सहायक संचालक विभाग (आयुष ) के लापरवाही के कारण प्रशिक्षाणार्थि विद्यार्थियों को पिछले 4 महीने 20 दिनों से मानधन नहीं मिला है. जिसके कारण विद्यार्थियों को आर्थिक व मानसिक परेशानी हो रही है. इसको लेकर आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य व सहायक संचालक को एबीवीपी और विद्यार्थियों द्वारा निवेदन दिया गया है.

जिसके बाद विद्यार्थियों को आश्वासन दिया गया है कि उन्हें मानधन मिलेगा. एबीवीपी ने इस दौरान बताया कि विद्यार्थी जब भी कॉलेज के प्राचार्य से मानधन को लेकर बात करते थे. तो उन्हें टालमटोल जवाब दिया जाता था. इस दौरान एबीवीपी ने महाविद्यालय के प्राचार्य व सहायक संचालक को चेतावनी दी है कि अगर 3 दिनों के भीतर विद्यार्थियों को मानधन नहीं दिया गया तो संगठन की ओर से तीव्र आंदोलन किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
05 May 2025
Gold 24 KT 93,900/-
Gold 22 KT 87,300/-
Silver/Kg 95,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above