Published On : Thu, Nov 18th, 2021

‘महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर करने का हो रहा प्रयास’

Advertisement

नागपुर: अपने चार दिवसीय विदर्भ दौरे के पहले दिन नागपुर में राकांपा प्रमुख शरद पवार ने सात वचन लॉन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य के भाजपा नेताओं पर जमकर हमला बोला । उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब से शिवसेना-राकांपा और कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से इस सरकार को गिराने के प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य स्तर पर जोर नहीं लगा पा रहे हैं, तो वे केंद्र का साथ ले रहे हैं।

राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए केंद्र सरकार की ताकत का दुरुपयोग किया जा रहा है। महा विकास अघाड़ी सरकार और राज्य के नेताओं और उनके सगे-संबंधियों को किसी न किसी तरीके से परेशान किया जा रहा है। पवार ने आगे कहा कि संजय राऊत की पत्नी को ईडी की नाटिस दी गई। अजित पवार की बहन के घर छापेमारी की गई। अजित के घर आयकर विभाग के लोग 5 दिन तक डटे रहे।

अनिल देशमुख को जेल में डाल दिया गया। पवार ने कहा की जनता इन सभी करतूतों का ज़रूर हिसाब लेगी। राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल पटेल ने कहा कि नागपुर में दो सीटों पर हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी।