Published On : Mon, Aug 6th, 2018

वर्धमाननगर में एटीएम फोड़ा

Advertisement

नागपुर: वर्धमाननगर परिसर में स्थित एटीएम में चोरी का प्रयास हुआ. चोरों ने कटर से मशीन के पुर्जे काटकर रुपये चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन विफल हो गए. पुलिस ने बैंक के अधिकारी वासुदेव देशमुख की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.

वर्धमाननगर में आईडीबीआई बैंक का एटीएम है. सुबह 5 से 6 बजे के बीच यहां चोरी का प्रयास किया गया. अज्ञातों ने एटीएम में प्रवेश कर कटर से दरवाजा काट दिया.

Gold Rate
04Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,20,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,12,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,48,900/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

मशीन तो फोड़ दी, लेकिन रुपयों के सेफ तक नहीं पहुंच पाए और खाली हाथ ही लौटना पड़ा.

सुबह 6 बजे के दौरान घटना का पता चला. पुलिस को जानकारी दी गई. लकड़गंज थाने के एएसआई एस.

अंथोनी अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने पंचनामा कर मामला दर्ज किया है. सीसीटीवी फुटेज खंगालने का प्रयास किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement