Published On : Mon, Aug 27th, 2018

ड्राइवर ने लगाया 2.40 लाख का चूना

Advertisement

Fraud

नागपुर: मालिक के एटीएम कार्ड से रुपए निकालकर ड्राइवर ने ट्रांसपोर्टर को 2.40 लाख का चूना लगा दिया. पुलिस ने शैलेषनगर, वाठोडा रिंग रोड निवासी उमाकांत विट्ठल मेटे (34) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.

आरोपी अजनी हाउसिंग सोसाइटी, सुदर्शननगर निवासी प्रदीप उर्फ प्रकाश महादेव रंधई (25) बताया गया. प्रदीप लंबे समय से उमाकांत के यहां बतौर ड्राइवर का काम कर रहा था और विश्वासु था. ट्रिप के दौरान उसे पैसों की जरूरत पड़ेगी इसीलिए उमाकांत ने अपना एटीएम कार्ड प्रदीप को दिया था.

शनिवार को प्रदीप ने उमाकांत के खाते से एटीएम द्वारा 3 बार 80,000 रुपये निकाले और भाग निकला. उमकांत को बैंक से रुपए निकाले जाने के मैसेज मिलने पर हेराफेरी का पता चला.

उन्होंने मामले की शिकायत हुड़केश्वर पुलिस से की. पुलिस ने प्रदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.