Published On : Tue, Jan 21st, 2020

साईबाबा जन्मस्थान विवाद को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे पाथरी निवासी

बुधवार को मराठवाड़ा क्षेत्र के पाथरी निवासी साईबाबा के जन्मस्थान के मुद्दे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे। बता दें काफी समय से साईबाबा के जन्मस्थान को लेकर विवाद गहराया हुआ है।

पाथरी में ही 19वीं शताब्दी के संत साईबाबा का जन्म होने का दावा किया जाता है। ठाकरे द्वारा सोमवार को शिरडी के निवासियों के साथ मुलाकात के दौरान पाथरी को जन्मस्थान बताने वाले बयान को वापस लेने संबंधी खबरों के बाद पाथरी के लोग नाराज हैं और मंगलवार को यहां हुई उनकी बैठक में यह नजर भी आया।

Advertisement

बैठक के बाद पाथरी के कांग्रेसी विधायक सुरेश वारपुडकर ने कहा कि ठाकरे को सोमवार को शिरडी के लोगों के साथ ही पाथरी के एक प्रतिनिधिमंडल को भी आमंत्रित करना चाहिए था और मामले पर चर्चा करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि हमारे पास यह साबित करने के लिये साक्ष्य हैं कि साईबाबा का जन्म पाथरी में हुआ था और इस तथ्य के आधार पर हमने पाथरी के विकास के लिये 100 करोड़ रुपये का अनुदान मांगा था।

उन्होंने कहा कि पाथरी के लोग साईबाबा के जन्मस्थान को लेकर विवाद के समाधान के लिये ठाकरे से एक समिति गठित करने का अनुरोध करेंगे। परभणी जिला के राकांपा नेता बाबाजानी दुर्रानी ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ठाकरे से मिलकर उनके सामने ‘तथ्य’ रखेगा। परभणी जिला में ही पाथरी स्थित है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement