Published On : Mon, Aug 16th, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्‍यतिथि आज

Advertisement

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने किया नमन

नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary) की आज पुण्यतिथि है। इस मौके पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। अटल जी का निधन 16 अगस्त 2018 को हुआ था। उन्हें सभी पार्टियों के नेता भरपूर प्यार करते थे क्योंकि वह दलगत राजनीति के बंधन में नहीं बंधे। इसी कड़ी में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind), उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सहित कई नेताओं ने उन्हें याद करते हुए नमन किया है। ज्ञात हो कि अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे थे। उनका जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर 1924 को हुआ था। आज सुबह अटल समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर पहुंचकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया है।

Gold Rate
27 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,60,100/-
Gold 22 KT ₹ 1,48,900 /-
Silver/Kg ₹ 3,43,900 /-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- प्रखर राष्ट्रवादी, लोकप्रिय जननेता, भारतीय राजनीति में अपने आचरण से लोकतांत्रिक मूल्यों की पुनर्स्थापना करने वाले राजर्षि, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। आपका त्यागमय जीवन हम सभी के लिए एक महान प्रेरणा है।

केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राष्ट्रसेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले, हमारे प्रेरणा स्रोत, भारत के यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के पितामह, भारत रत्न परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं लोगों के दिलों को छु जाती हैं, साथ ही उनके भाषण का भी अनोखा अंदाज लोगों को खूब पसंद आता था। अटल जी हिंदी में संयुक्त राष्ट्र विधानसभा में भाषण देने वाले पहले विदेश मंत्री भी थे। साल 1977 में अटल जी ने हिंदी में जब भाषण दिया तो यूएन तालियों से गूंज उठा था।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement