प्रवासी यात्रियों के लिए चल रहे सेवा शिबिर को विधानसभा अध्यक्ष पटोले ने दी भेंट
भंडारा रोड कापसी स्थित पुलिया के नीचे महीने भर से प्रवासी मजदूर यात्रियों के लिए चल रहे राहत शिबिर को आज महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले ने भेंट दी लगभग एक महीने से यह सेवा शिबिर सुरु है सेवा शिबिर में प्रवासियों को उनके भोजन की व्यवस्था उनकी शिबिर में रात रुकने की व्यवस्था,चिकित्सा की व्यवस्था तथा प्रवासियों को उनके शहर ट्रकों द्वारा छोडने की व्यवस्था की गई है कोरोना महामारी के कारण देश के अलग-अलग कोनों से प्रवासी मजदूर यात्री अपने परिवार के साथ बडी संख्या में अपने गांव और शहर को जाने के लिए निकल पडे है
लेकिन देश में लॉकडाऊन होने की वजह से रेल तथा बस बंद होने के कारण हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर यात्री पैदल ही अपने गांव और शहरों के लिए निकल पडे प्रवासियों को काफी तकलीफों का सामना करते हुए सफर करना पड रहा है रास्ते में होटल तथा ढाबे बंद होने के कारण खाने पीने की कोई सुविधा न होने के कारण केवल स्वयंसेवी संस्थाओं का ही सहारा प्रवासियों को मिलता रहा अगर स्वयंसेवी संस्था सेवा नहीं देती तो काफी बुरे हाल हो जाते इस सेवा शिबिर का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता गणेश साहू तथा शिवसेना के विधानसभा संघटक गुडडू रहांगडाले द्वारा आयोजित किया जा रहा है गुडडू रहांगडाले ने बताया की प्रवासियों को हो रही तकलीफों को देखते हुए प्रवासियों के लिए यह सेवा शिबिर लगाया गया है यहां शिबिर में छोटे बच्चों के लिए दूध बिस्किट, महिलाओं के लिए चप्पलें तथा कपडे भी उपलब्ध कर देते है,प्रवासी यात्रियों के लिए मोबाईल चार्जिंग की व्यवस्था तथा मास्क एंव सैनिटाइजर भी उपयोग के लिए दिए जाते हैं यह शिबिर चौबीसों घंटे प्रवासियों के लिए सुरु रहता है
रात में लगभग बीस कार्यकर्ता सेवा में लगे रहते है गुडडू रहांगडाले विधानसभा अध्यक्ष को बताया की सरकारी व्यवस्था ईन मजदूरों को सुविधाएं मुहैया कराने में कम पडने के कारण ही प्रवासियों को यह दिन देखने पड रहे है स्वयंसेवी संगठनों को किसी भी प्रकार की प्रसासनिक व्यवस्था नागपुर जिल्हाधिकारी कार्यालय की ओर से नही की जाती यह काफी दुखदायी है
इस सेवा शिबिर में नागपुर पोलीस आयुक्त श्री.भुषणकुमार उपाध्याय तथा डीआईजी क्राइम नीलेश भरने एंव उपायुक्त नीलोत्पल ने भेंट देकर यात्रियों को हो रही तकलीफों पर ध्यान देकर जरूरी डॉक्टर एंव पोलीस की टीम तैनात कराई,विधानसभा अध्यक्ष पटोले ने आश्वस्त किया की जल्द ही स्थिति सामान्य होंगी प्रवासी यात्री धैर्य न खोए शिबिर में बडी संख्या में कार्यकर्ता अपनी सेवा दे रहे है।