नागपुर — नागपुर जिले के सावनेर तहसील स्थित वाकी गांव के द्वारका वॉटर पार्क में रविवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां घूमने आई महिला पर्यटकों के साथ मारपीट की घटना सामने आई। इस घटना की जानकारी डायल 112 आपातकालीन सेवा के माध्यम से पुलिस को मिली।
सूचना के अनुसार, यह कॉल 15 जून को शाम 7:15 बजे दर्ज हुई थी। हालांकि, उस समय डायल 112 की उपलब्ध गाड़ी पहले से ही तकारी गांव में एक अन्य शिकायत पर तैनात थी। लेकिन वॉटर पार्क की घटना को गंभीरता से लेते हुए, खापा पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी निरीक्षक श्री विशाल गिरी ने तत्परता दिखाते हुए मामले की जानकारी सहायक पुलिस अधीक्षक व उपविभागीय अधिकारी श्री अनिल म्हस्के (सावनेर डिविजन) को दी।
इसके बाद, श्री म्हस्के ने सावनेर पुलिस के अंतर्गत पाटण सावंगी चौकी को तत्काल मौके पर रवाना होने का आदेश दिया। पुलिस दल जब द्वारका वॉटर पार्क पहुंचा, तब उन्हें ज्ञात हुआ कि पीड़ित महिलाएं प्राथमिक उपचार हेतु पाटण सावंगी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हैं।
इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और पीड़ित महिलाओं से बातचीत कर उनका बयान दर्ज किया। दर्ज बयान के आधार पर, सावनेर पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 118(1), 351, और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और घटना के सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है।