Published On : Tue, Jul 10th, 2018

नागपुर वर्धमान नगर में पेट्रोल मांगा तो निकला पानी, भड़के शिवसैनिक

Advertisement

नागपुर: पूर्व नागपुर में वर्धमान नगर इलाके के एक पेट्रोल पंप में पेट्रोल की जगह पानी भरे जाने का मामला सामने आया है. वर्धमाननगर के हल्दीराम फैक्ट्री के पास स्थित पाल पेट्रोल पंप में पेट्रोल की जगह लोगों की गाड़ियों में पानी डाला जा रहा था. इससे तकरीबन पचासों लोगों की मोटरसाइकिल के इंजन खराब हो गए. इनमें शिवसैनिक रात्रे और कृष्णा भारती भी थे. इस घटना की सूचना रवनीश पाण्डेय को दी गई जिसके बाद बड़ी संख्या में पीड़ित और शिवसैनिक पहुंच गए. वहां पहुंचने के बाद रवनीश पाण्डेय ने सबके सामने पंप से पेट्रोल निकालने के लिए कर्मचारी से कहा कि जैसे ही पेट्रोल का नोजल से पेट्रोल डालना शुरू किया गया तो उससे केवल पानी ही निकल रहा था.

इस घटना के बाद स्थिति को सुधारने की ताकीद देते हुए हालात न सुधरने पर आंदोलन की चेतावनी शिवसैनिकों ने दी. इस दौरान द्वारका शाहू, विजय शाहू, पंकज लांजेवार, निलेश सतीबावने, पंकज चानोरे, सन्नी अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, कुलदीप, विशाल उप्पलवार, विवेक मिश्रा एवं समस्त शिवसैनिक एवं पेट्रोल पंप से पीड़ित नागरिक एवं छात्र उपस्थित थे.