Published On : Tue, Dec 2nd, 2014

आष्टी(इल्लुर) घाट से रेत का हो रहा अवैध उत्खनन

Advertisement


सरकार के राजस्व पर लांखों की चपत

Sand in ashti
आष्टी (गड़चिरोली)।
यहां से समीप ही वैनगंगा के पात्र में इल्लुर घाट से अवैध रेत का भारी तादाद में उत्खनन हो रहा है. जिसका नुकसान सरकार के राजस्व पर हो रहा है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आष्टी के ट्रैक्टर मालिक हररोज दिन-रात रेत का उत्खनन करते है. जिसकी ओर शासन के महसुल विभाग की अनदेखी हो रही. ट्रैक्टर मालिक मालामाल हो रहे है और सरकार को लांखों का चुना लग रहा है. यहां के पटवारी राजस्व निरीक्षक है. जो आँख बंद कर तमाशा देख रहे है. तुरंत ट्रैक्टर मालिक को पकड़कर कार्रवाई करे ऐसी मांग आष्टी के नागरिकों की है.

Gold Rate
05 May 2025
Gold 24 KT 93,900/-
Gold 22 KT 87,300/-
Silver/Kg 95,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement