सरकार के राजस्व पर लांखों की चपत
आष्टी (गड़चिरोली)। यहां से समीप ही वैनगंगा के पात्र में इल्लुर घाट से अवैध रेत का भारी तादाद में उत्खनन हो रहा है. जिसका नुकसान सरकार के राजस्व पर हो रहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आष्टी के ट्रैक्टर मालिक हररोज दिन-रात रेत का उत्खनन करते है. जिसकी ओर शासन के महसुल विभाग की अनदेखी हो रही. ट्रैक्टर मालिक मालामाल हो रहे है और सरकार को लांखों का चुना लग रहा है. यहां के पटवारी राजस्व निरीक्षक है. जो आँख बंद कर तमाशा देख रहे है. तुरंत ट्रैक्टर मालिक को पकड़कर कार्रवाई करे ऐसी मांग आष्टी के नागरिकों की है.
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement