Published On : Sat, Sep 27th, 2014

गोंदिया : अशोक (गप्पू) गुप्ता ने भरा राष्ट्रवादी कांग्रेस से चुनावी पर्चा

Advertisement


हजारों समर्थकों ने लगाए विजय घोष के नारे

Ashok Gupta files nomination
गोंदिया।
कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस की युती टूटने के बाद आपातकालीन स्थिती में गोंदिया पहूंचे राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता एंव राज्यसभा सांसद प्रफुल पटेल ने हजारों समर्थकों के साथ मौजुद अशोक (गप्पू) गुप्ता को गोंदिया विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित करते हुए जीत की शुभकामनाएं दी. राकांपा के राष्ट्रीय नेता प्रफुल पटेल, मनोहर पटेल अकादमी की अध्यक्षा वर्षा पटेल एवं विधायक राजेन्द्र जैन के आशीर्वाद से आज अशोक (गप्पू) गुप्ता ने हजारों की संख्या में उपस्थित समर्थकों के साथ परिवर्तन रैली का चुनावी शंखनाद भीमनगर ग्राउंड चौक से फूंका एवं जयघोष के नारे लगाते हुए उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में चुनाव निर्णय अधिकारी के समक्ष अपना चुनावी नामांकन पत्र दाखिल किया. इस अवसर पर हजारों समर्थकों के साथ राकांपा के वरीश्ठ नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता, पार्शद, जि.प.सदस्य, पं.स. सदस्य, ग्रापं सदस्य आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Ashok Gupta files nomination
Ashok Gupta files nomination
Ashok Gupta files nomination

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement
Advertisement