Published On : Thu, Jan 30th, 2020

समाज के सर्वांगीण विकास में प्रत्येक घटक का योगदान आवश्यक – अरविंद कुकड़े

Advertisement

देवांगन समाज का स्नेह संम्मेलन संपन्न* युवक युवती परिचय सम्मेलन तथा वरिष्ठ नागरिक सत्कार तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम

बसंतपंचमी के पावन अवसर पर माघ शु५ बुधवार दि . २६ जनवरी २०२० को देवांगन समाज द्वारा माता परमेश्वरी जन्मोत्सव , महिला मंगल कलश यात्रा तथा समाज का स्नेह सम्मेलन कार्यकम उत्तर नागपुर स्थित जन कलार लान यादव नगर में आयोजित किया गया विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला में सुबह ६ . ०० बजे गुलशन नगर कलमना से कलश यात्रा निकाली गयी। नगरसेवक श्री शेषराव गोटमारे द्वारा कलस यात्रा की सुरूवात की गई । मनमोहक सजीव झाकी माता पालकी तथा सजे । हुये बग्गी रथ के साथ हजारो नागरिको की उपस्थिती में एक परिधान में माता कलशयात्रा निकाली गयी ।

वनदेवी नगर प्रवेशनगर यशोथरा नगर अरविंद नगर पवन नगर कलमना रिंगरोड के विभिन्न मार्गों से प्रमण करते हुये सुबह ११ . ०० बजे कलशयात्रा कार्यक्रम स्थल जैन कलार लॉन पर पहुचेगी शिवाजी चौक पर नगरसेविका भाग्यश्री कानतोडे के साथ विशेष अतिथि तथा गणमान्य नागरिको व्दारा भव्य स्वागत किया गया । विभिन्न स्थानों पर जय अंबे किराणा देव इलेक्टीकल्स दारा रांगोळी पुष्पार्चन कर कलशयात्रा का भव्य ।

स्वागत किया गया प्रसाद चना दुध शरबत का भी नागरिको दारा वितरण किया जायेमा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक व नृत्य की प्रस्तुती की हुई दोपहर मे ३ . ०० बजे मा . अतिथीयो का आगमन हुआ इस अवसर पर श्री अरविंद कुकडे महानगर कार्यवाह रा . स्व . संघ तथा पुर्व आमदार डॉ मिलींदजी माने विशेष अतिथी के रूप में उपस्थित रहे । साथ मे संस्था अध्यक्ष लखेश्वरजी देवांगन मनोज देवांगन मार्गदर्शक रामअवतार देवांगन उपाध्यक्ष कन्हैयाजी देवांगन उमेश देवांगन मेघनाथ हेडाउ आदि विशेष के रूपमे उपस्थित रहे ।

दिपप्रज्जवलन के कार्यक्रम की सुरूवात की गयी संस्कार वर्ग के बालिकाओ ने संस्कार गीत प्रस्तुत किये इसे अवसर पर समाज के वरिष्ठ नागरिको का उनके समाज के योगदान हेतु शाल श्रीफळ देकर सत्कार किया गया ।

युवक युवती परिचय मेधावी छात्रों का सत्कार विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुये *वक्ता अरविंदजी कुकडे ने अपने उदबोधन में कहा है कि समाज की सर्वांगीण उन्नती हेतु समाज के हर घटक का योगदान आवश्यक होता है समाज का विकास करना हो तो संस्था ने स्वावलंबन स्वयंरोजगार कौशल विकास के उपकम प्रारंभ करने की आवश्यकता है ।

तथा पूर्व आमदार डॉ मिलींदजी माने ने कहा कि समाज के बच्चो के शिक्षा एवं संस्कार पर तथा समाज बंधओ के आर्थिक विकास की योजना बनाने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है* ऐसा कहा कार्यक्रम का प्रास्ताविक संस्था अध्यक्ष लखेश्वर देवांगन , अतिथी परिचय गणपती गरकाटे , मंच संचालन सचिव विजय नंदनवार , तथा आभार प्रर्दशन ज्योतीलालजी धकाते ने किया समाज के गणमान्य नागरिक महिला पुरुष बड़ी संख्या में कार्यक्रम में सम्मिलीत हुये कार्यक्रम में अन्य प्रांतो से भी निमंत्रित समाज बंधुओ ने भी उपस्थिती दर्ज की महिला समिती के श्रीमती लक्ष्मी गरकाटे , ब्रिज सोनकुसरे , ज्योती पराते , विमल नंदनवार , माया भेलवा , तारा नंदनवार तथा समस्त कार्यकारिणी सदस्यो ने संपुर्ण कार्यक्रम में योगदान किया ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन कु लक्ष्मी मेघनाथ हेडावु तथा आकाश नंदनवार ने किया कार्यक्रम का सफल करने हेतु गुणवंत सोनकुसरे प्रशांत धकाते श्री लीलाधर भेलवा घनश्याम नंदनवार बाबुलाल हेडावु खेमचंद नंदनवार समस्त कार्यकारिणी सदस्य बस्ती प्रमुख समस्त नागरिक बंधुओ ने सहयोग दिया ।

संपुर्ण समाज बंधुओ ने सहपरिवार इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर अपना तनमन धनपुर्वक सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संस्था अध्यक्ष लखेश्वर देवांगन ने सभी का आभार माना । भोजन महाप्रसाद के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।