Advertisement
File Pic
नागपुर: अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली फिर के बार जेल से बाहर होगा। मुंबई उच्च न्यायलय की नागपुर खंडपीठ ने अरुण गवली की पेरोल संबंधी याचिका पर सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया। अरुण गवली नागपुर सेंट्रल जेल में ही अपनी सजा काट रहा है। अदालत में गवली ने अपनी पत्नी की ख़राब तबियत का हवाला देते हुए पेरोल की माँग की थी पर विभागीय आयुक्त ने पेरोल की माँग को ठुकरा दिया था। जिसके बाद अरुण गवली ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इस याचिका पर सुनवाई के बाद न्यायाधीश बी पी धर्माधिकारी और ए एस चांदुरकर की बेंच ने गवली की माँग मानते हुए उसे पेरोल देना का आदेश दिया है। दरअसल अरुण गवली की पत्नी बीमार है और उसका इसी महीने की 25 तारीख को मुंबई में ऑपरेशन होने वाला है। अदालत ने 21 ऑक्टूबर से 2 नवंबर तक पेरोल को मंजूरी दी है।