Published On : Fri, May 1st, 2015

गड़चिरोली : जलयुक्त शिवार अभियान की निकली जलदिंडी

Advertisement


पालकमंत्री की उपस्थिति, एक माह की यात्रा

Ambrish raja
गड़चिरोली। राज्य सरकार के जलयुक्त शिवार अंतर्गत प्रचार और प्रसिद्धी के जिले में मोबाइल वैन जलदिंडी का आयोजन किया गया. ये जलदिंडी जिले के 12 तालुकों में 3 पथकों के माध्यम से मार्ग भ्रमण करेंगी. इसकी यात्रा एक माह की रहेगी.

आज जलदिंडी का शुभारंभ राज्य के आदिवासी विकास राज्यमंत्री तथा गड़चिरोली जिले के पालकमंत्री अम्ब्रीशराव आत्राम ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस दौरान जिला परिषद के अध्यक्ष कुत्तरमारे, नगरध्यक्षा निर्मला मडके, जिलाधिकारी रणजीतकुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल, मुख्य वनरक्षक टी.एस. रेड्डी, उपवनरक्षक श्रीलक्ष्मी अंबत्तूला, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी कुडमूलवार आदि उपस्थित थे.