Published On : Fri, May 12th, 2017

दो साल की लम्बी प्रतीक्षा के बाद मेयो अस्पताल के प्रशासकीय इमारत को मिली मंजूरी

Advertisement

Mayo Administration building
नागपुर
: इंदिरा गांधी शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय की नई प्रशासकीय ईमारत को दो साल की लंबी प्रतीक्षा के बाद सरकार ने मंजूरी दी है. इस इमारत की लागत 77 करोड़ 64 लाख 80 है. मेयो अस्पताल में नागपुर समेत मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ से मरीज उपचार के लिए आते हैं. इसलिए अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विषयक सुविधाओं के साथ अन्य सुविधाओ का होना भी जरुरी है. यह प्रशासकीय ईमारत 14 से 15 साल पुरानी और जीर्ण हो चुकी थी. जिसके कारण मेयो प्रशासन ने दो साल पहले इस इमारत को बनवाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया था. जिसके बाद मेयो को इमारत बनाने की मंजूरी मिली है. यह प्रशासकीय ईमारत मौजूदा प्रशासकीय ईमारत की जगह बनाई जा रही है.

यह ईमारत ६ मंजिल की होगी. इस इमारत में महाविद्यालय के सभी विभाग एक ही जगह आएंगे और इससे सभी विभागों के कार्यो में पारदर्शिता आएगी. इमारत शैक्षणिक दृस्टि से परिपूर्ण बनाई जा रही है. इस दौरान मेयो अस्पताल के डीन डॉ. प्रदीप दीक्षित ने कहा कि इस मंजूरी की वर्षो से जरुरत थी जो आज पूरी हो गई. महाविद्यालय के सभी विभाग एकसाथ होना यह प्रशासकीय दृष्टि से आवश्यक था. इससे सबके काम में विश्वसनीयता बढ़ेगी और काम को भी गति मिलेगी.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
27 June 2025
Gold 24 KT 96,400 /-
Gold 22 KT 89,700 /-
Silver/Kg 1,07,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above