Published On : Wed, Mar 29th, 2023
nagpurhindinews | By Nagpur Today Nagpur News

नासुप्र आम सभा में विविध विषयों को दी गई मंज़ूरी, बजट भी घोषित

नागपुर। मंगलवार को नागपुर सुधार प्रन्यास के वर्ष 2023-24 के बजट की 1208वीं बैठक और न्यासी मंडल की 1209वीं बैठक यानि आम सभा हुई जिसके तहत विविध विषयों की स्वीकृति दी गई। सदर स्थित नासुप्र मुख्यालय में हुई इस बैठक में नासुप्र अध्यक्ष और नामप्रविप्र के आयुक्त मनोज कुमार सूर्यवंशी (आईएएस), नागपुर महानगरपालिका आयुक्त राधाकृष्णन बी (आईएएस), जिलाधिकारी डॉ विपिन इटनकर (आईएएस), नासुप्र ट्रस्टी और दक्षिण नागपुर विधायक मोहन मते, संदीप
इटकेलवार के साथ ही शहर नियोजन विभाग के संयुक्त निदेशक एवं ट्रस्टी सुप्रिया थुले उपस्थित थे। इस बैठक में, न्यासी बोर्ड ने विविध विषयों को मंजूरी दी।

1208वें आम सभा बजट 2023-24 की मुख्य विशेषताएं

Advertisement

* नागपुर सुधर प्रन्यास के वर्ष 2023-24 के बजट अनुमान के अनुसार
प्रारंभिक शेष राशि लेते हुए, कुल जमा 1213.96 करोड़ रुपए अनुमानित है। इसमें पूंजी संचय 679.13 करोड़ रुपए, राजस्व संचय 192.62 करोड़ रुपए और अग्रिम राशि 55.70 करोड़ रुपए है।

* नागपुर सुधार के योजना हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 में 958.69 पूंजीगत व्यय
करोड़ रुपए राजस्व व्यय 179 करोड़ रुपए और अग्रिम तथा जमा राशि कुल 73.06 करोड़ रुपए है। विविध विकास कार्यों पर 1210.75 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

* वित्तीय वर्ष 2023-24 में नासुप्र निधि से गृह निर्माण कार्यक्रम के तहत
प्लॉट व दुकानों को लीज पर देकर क्रमश 200 करोड़ एवं 90 करोड़ रुपए तथा विकास निधि के तौर पर 60 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है।

* वित्तीय वर्ष 2023-24 में महाराष्ट्र गुंटेवारी विकास के तहत कुल 160 करोड़ रुपए आवंटित किए जाने की उम्मीद है। मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 355 करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं।

* वित्तीय वर्ष 2023-24 में नासुप्र निधि से विभिन्न विकास कार्य एवं
इस मद में सड़कों का डामरीकरण एवं सीमेंट रोड का कार्य हेतु 275 करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं।

* संभागीय कार्यालय नागपुर सुधार योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 में
भवन निर्माण आदि के लिए 20 करोड़ रुपए प्रदान किया गया है।

* वित्तीय वर्ष 2023-24 में दलित स्लम सुधार योजना, गैर दलित स्लम
सुधार योजना, विधायक निधि, सांसद निधि, मौजा मानेवाड़ा में ई-लाइब्रेरी,
इस्लामी सांस्कृतिक केंद्र, महाराष्ट्र सुवर्ण जयंती नगरोत्थान महाभियान, विकलांग व्यक्ति के लिए निधि आवंटित की जाएगी।

* खेल के मैदानों के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए सरकारी निधि में से 72 करोड़ का प्रस्ताव भी रखा गया है। डीपीआर के अनुसार पूरक राशि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव समेत स्पोर्ट्स पार्क बनाने का भी प्रस्ताव है, जिसे पारित किया जाना है।विकलांगों के लिए भी दक्षिण नागपुर में स्टेडियम का कार्य प्रस्तावित है। अंबाझरी में विरंगुला पार्क के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement