Published On : Tue, Jun 8th, 2021

पांचपावली में एक और मर्डर; पत्थर से सिर कुचलकर व्यक्ति की हत्या

Advertisement

नागपुर. पांचपावली थाना क्षेत्र में हत्या का सत्र रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को भी शनिचरा बाजार में एक घटना हुई. अज्ञातों ने एक व्यक्ति की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. उम्र अंदाजन 50 वर्ष बताई जा रही है. शनिचरा मार्केट के ही कोने में रात 8.30 बजे के दौरान सब्जी दूकानदार के ओटे के पास एक व्यक्ति को मृतावस्था में देखा गया.

सिर पर पचका हुआ था. पास ही खून से सना एक बड़ा पत्थर भी पड़ा हुआ था. इससे अनुमान है कि पत्थर से सिर कुचला गया. पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मरने वाले की हालत भिखारी की तरह दिख रही है.

पांचपावली का शनिचरा बाजार शाम को शराबियों का अड्डा बन जाता है. पास की वाइन शॉप से बोतल खरीदकर लोग शराब पीने बाजार परिसर में आ जाते है. शराबियों के लिए ही यहां कई चकना सेंटर खुले है. शराब पीने के बाद ही विवाद होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Advertisement