Advertisement
नागपुर: राज्य में बढ़ती किसान आत्महत्याओं की घटनाओं को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किसान सहायता निधि की शुरुआत की है. जिसके तहत राजनीतिक पार्टियों के साथ ही अन्य लोग भी इसमें रकम जमा कर किसानों की आर्थिक मदद कर रहे हैं.
सोमवार को विधानभवन में नागपुर के विधानपरिषद के विधायक अनिल सोले ने उनको मिलनेवाला करीब डेढ़ लाख रूपए का अनुदान का चेक किसान सहायता निधि के रूप में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को सौंपा. इस दौरान विधायक गिरीष व्यास भी उनके साथ मौजूद थे. किसानों की मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं, जिसमें कई फिल्मी हस्तियां भी शामिल है.