Published On : Mon, Sep 9th, 2019

जाको राखे साइयां, मार सके न कोय

Advertisement

अक्षय गिरडकर के लिए देवदूत साबित हुआ अनिल जाधव

अगस्त के पहले सप्ताह में लगातार हो रही तेज बारिश की अनदेखी कर श्री अक्षय गिरडकर, माइनिंग सरदार न्यू माजरी ओसी-2 की प्रथम पाली में ड्यूटी के लिए 03 अगस्त 2019 को अहले सुबह 03:00 बजे अपनी मोटरसाइकिल पर चंद्रपुर से निकले।

Gold Rate
23 July 2025
Gold 24 KT 1,00,900 /-
Gold 22 KT 93,800 /-
Silver/Kg 1,16,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

हेलमेट में अक्षय को सिरना नाले के ऊपर से पानी का तेज बहाव दिखाई नहीं दिया और वह मोटरसाइकिल समेत पानी की चपेट में आ गये। करीब 25-30 फीट दूर तक बहने के बाद अक्षय ने एक पेड़ का सहारा लिया और मदद की गुहार करने लगे।

उस सुनसान रास्ते पर उतनी सुबह आवागमन नहीं के बराबर होता है। पर, यह अक्षय की ख़ुशकिस्मती थी कि खदान में, शिफ्ट में लगायी गयी किराये की निजी कम्पनी शिव ट्रेवल्स के चालक श्री अनिल जाधव भी अपने घर (माजरी गांव) से प्रथम पाली के लिए निकले थे। उन्होंने अक्षय की आवाज़ सुनी। पर, वे उनकी मदद के लिए उन तक पहुंचने में असमर्थ थे। उन्होंने अक्षय को आवाज़ देकर ढाढ़स बंधाया और हौसला दिया कि “चिंता मत करो, मैं तुम्हें बचाता हूं।”

अनिल जल्दी से वापस अपने घर गये और बड़ी रस्सी तथा अपने भाई को साथ लेकर आये। भाई की मदद से रस्सी के सहारे खुद पानी के बहाव में उतर कर, अक्षय को पानी से सकुशल निकाल कर उनकी जान बचायी।

मानवता और भाईचारा की अनुकरणीय मिसाल पेश करनेवाले जांबाज़ अनिल जाधव को, 15 अगस्त को माजरी क्षेत्र के समारोह में सम्मानित तो किया गया। पर, अनिल के इस साहसी कारनामे ने हमें उनका ऋणी बना दिया।

Advertisement
Advertisement