Published On : Mon, Dec 11th, 2017

मांग पूरी नहीं होने पर आंगनवाड़ी महिला कर्मचारीयों ने फिर निकाला मोर्चा


नागपुर: एक बार फिर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कर्मचारी सभा की ओर से महिला कर्मचारियों का मोर्चा गणेश टेकड़ी रोड पर निकाला गया. इस दौरान पूरे नागपुर जिले की आंगनवाड़ी महिला कर्मचारी इस मोर्चे में शामिल हुई थी. इनकी प्रमुख मांगों को मनवाने के लिए पिछली बार इनकी ओर से अनिश्चितकालीन काम बंद आंदोलन किया गया था. तब सरकार ने भाऊबीज दुगुना करने और 24 नवंबर का 1 हजार का जीआर रद्द कर 2 हजार भाऊबीज देने की बात की थी, वह जीआर निकाला जाए.


बीमार होने पर छुट्टी रहने पर भी वेतन दिया जाए , आशा कर्मचारियों को आंगनवाड़ी सेविकाओं मदतनीस की तर्ज पर ही मानधन लागू किया जाए. कुल मिलाकर 9 मांगों को इन्होने सरकार के सामने रखा है. इस मोर्चे का नेतृत्व संगठन की महाराष्ट्र अध्यक्ष निशाताई शिवूरकर, महासचिव कमला परुडेकर, जयश्री काले , कार्याध्यक्ष चंद्रशेखर काले ने किया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement