Published On : Sat, Jun 20th, 2015

अमरावती : करंट लगने से महिला की मौत


नांदगांवपेठ (अमरावती)।
इलेक्ट्रिकल उपकरणों का उपयोग करते वक्त सावधानी नहीं बरतने का खामियाजा एक विवाहिता को भुगतना पड़ा गुरुवार की रात कूलर का करंट लगने से इस विवाहिता की मौत हो गई. इस घटना को लेकर नांदगांवपेठ में शोक व्याप्त है. मृत विवाहिता का नाम प्रीति इंगोले है.

जानकारी के मुताबिक प्रीति इंगोले परिवार सहित बारीपुरा में रहती थी. उसके पति राजेश की किराना दुकान है, जिसे दोनों पति-पत्नी मिलकर संभालते थे. गुरुवार की रात 10 बजे सभी काम निपटा कर सोने के लिए जाने से पहले प्रीति कूलर का बटन शुरू कर रही थी.

इस दौरान कूलर का करंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हुई. उसकी चीख सुनकर परिवार के सदस्य भी जमा हो गए. प्रीति को तत्काल जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

प्रीति के मौत की जानकारी मिलते ही उसके रिश्तेदारों, परिजनों तथा गांववासियों की भारी भीड़ लग गई. अचानक हुए इस हादसे से गांव में शोक व्याप्त है.
shock_intro_page

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement