Published On : Thu, Jul 16th, 2015

अमरावती : बगैर अनुमति रैली निकालने पर तनाव

Advertisement


पुलिस व कार्यकर्ता में तु-तु मै-मै 

16 Chadur ralwey
चांदुर रेलवे (अमरावती)।
यहां जुना बस स्टैंड से श्रीराम सेना व्दारा गुरुवार की दोपहर बगैर अनुमति के रैली निकाले जाने से चांदुर रेलवे पुलिस व सेना कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त बहस होने से तनाव की स्थिति निर्माण हो गई, लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभालकर लोगों को शांत किया. गुरुवार की दोपहर 2.30 बजे संताबाई यादव नगर में श्रीराम सेना शाखा का उद्घाटन समारोह कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम के लिए श्रीराम सेना के संस्थापक अध्यक्ष व कामठी नप उपाध्यक्ष सुपले जुना बस स्टैंड पर आये. यहां जमकर आतिशबाजी करने के पश्चात कार्यकर्ताओं ने पैदल रैली निकालनी चाहिये, जबकि चांदुर रेलवे पुलिस ने इस रैली की अनुमति नहीं दी थी.

विरोध के बावजूद आगे बढ़े कार्यकर्ता
कार्यकर्ताओं व्दारा रैली निकाले जाने से प्रभारी थानेदार रिता उईके ने उन्हें रोक दिया. पुलिस की कार्रवाई से आगबबुला हुए कार्यकर्ता व पुलिस के बिच जमकर बहस हुई. जिससे यहां सैकड़ों लोग इकठ्ठा हो गए थे. पुलिस का कहना था कि रैली ना निकालकर कार से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, किंतू पुलिस के विरोध के बावजूद कार्यकर्ता आगे बढ़ गए. रैली समारोह स्थल पर पहुंच गई. जहां पुलिस का कडा बंदोबस्त लगाया गया था. इस बारे में एपीआई उईके ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी. कार्यक्रम खत्म होने तक यहां पुलिस तैनात थी.