Published On : Mon, Jul 20th, 2015

अमरावती : एसडीओ ने आदिवासियों से मांगी माफी

Advertisement



20 Rathod

धारणी (अमरावती)।
 वनभूमि अधिकार के संदर्भ चल रहे मामले में ली गई सभा के दौरान महिला के साथ अपमान जनक व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए आदिवासियों ने यहां के एसडीओ व्यंकट राठोड़ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. इस मामले को लेकर सोमवार को उपपविभागीय अधिकारी ने आदिवासियों से माफी मांगते हुए इस मामले को यहीं खत्म करने की विनती है.

मामलों को सूचारु चलने दे
चर्चा करते हुए राठोड ने बताया कि 16 जुलाई को वनभूमी के मामलों को लेकर सभा का आयोजन किया गया था. इस सभा में एसडीओ व्यंकटेश द्वारा एक महिला का अपमान करने का व जाति विषयक बात कहने का आरोप नागरिकों ने लगाया था. इस मामले में उन्होने आज कहा कि कहा कि मै कभी जाति विषयक बात नहीं कर सकता और न ही मैने किसी महिला का अपमान किया है. लेकिन फिर भी यदि मेरे व्यवहार से किसी को ठेस पंहुची है तो मैं माफी मांगता हुं. उन्होने कहा कि 1 वर्ष से मैं यहां काम कर रहा हु जनता को मेंरे काम का अनुभव है. जिप सदस्य सुधिर सूर्यवंशी, व पंस सभापति दयाराम काले को मैं पहचान नहीं सका इसलिए उन्हे विआयपी ट्रीटमेंट नहीं दे सका. विशिष्ठ सम्मान नहीं दे पाया. उन्होने कहा कि इस बात को लेकर किए गए इतना बडा मुद्दा बनाए जाने से समस्या अपनी जगह रह गई है. सभा में हुए हंगामें के लिए उ्न्होने माफी मांगी, उन्होने वनभूमी के प्रस्तावों व मामलों में रुकावट न लाने की भी अपील जनाता से की है.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above