Published On : Mon, Jul 20th, 2015

अमरावती : कुभंकर्णी निंद से जगाने बजाए ढोल ताशे

Advertisement

कृति समिति आंदोलन जारी 

20 Dhool Tashe
अमरावती।
शहर भर में लगाया गया 6 वर्ष का टैक्स रद्द करने की मांग के लिए बीते 6 दिनों से जारी बेमियादी अनशन आंदोलन में सोमवार को मनपा आमसभा के दिन प्रशासन को कुंभकर्णी निंद से जगाने के लिए अन्याय कृति समिति ने मनपा कार्यालय के सामने ढोल-ताशे बजाए. मनपा का राजस्व बढ़ाने नजूल समेत शहरभर में 6 वर्षों का मनमानी टैेक्स वसूलने के खिलाफ कृति समिति के अध्यक्ष संजय आठवले के नेतृत्व में जारी आंदोलन में ढोल-ताशे बजाकर प्रशासन का विरोध जताया

जनप्रतिनिधियों ने ली सुध
6 दिन से जारी आंदोलन की सुध लेने कांग्रेस पक्षनेता बबलु शेखावत, स्थायी समिति सभापति विलास इंगोले, अजय गोंडाणे व प्रकाश बनसोड ने आंदोलनकर्ता के पेंडाल में आये. जिन्होंने संजय आठवले से चर्चा कर मनपा आयुक्त के समक्ष उनकी मांगों को रखने का आश्वासन दिया. आठवले ने बताया कि मनपा की आय बढाने मनमानी तौर पर गरीब लोगों से 1 या 2 नहीं बल्कि सीधे 6 वर्ष का टैक्स वसूलना उचित नहीं है, वह अन्याय जैसा है. इस अन्याय को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मनपा आयुक्त ने इस 6 वर्ष टैक्स वसूली को रद्द करना चाहिये. आंदोलन में शेख अजीम शेख करी, शेख बब्बु शेख निजाम, पीजी वाकोडे,अफसर अली, अब्दुल हमीद हामीद, विनायक खंडारे, शाहीन परवीन, दुर्याधन चोरपगार, अफजल खतीब, समीर अहेमद, मनोज तायडे, दिलीप लव्हाले, अतीक अहेमद, शेख समीर, सलीम पेंटर, भारत आठवले, नागोराव सवई समेत राहुल नगर, बिच्छु टेकडी के नागरिक शामिल रहे.

Gold Rate
28 July 2025
Gold 24 KT 98,500 /-
Gold 22 KT 91,600 /-
Silver/Kg 1,13,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement