एसीबी की कार्रवाई
अमरावती। नापीकी से सरकार से मिलने वाले नियमित अनुदान व खेत का 7/12 देने के लिए 3 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए तलेगांव दशासर के पटवारी सचिन शिवाजी वाघ (30, शास्त्री चौक, धामणगांव रेलवे) को अमरावती एसीबी ने रंगेहाथ पकड़ लिया. धामणगांव रेलवे तहसील अतर्गत आने वाले शेदूरजना निवासी किसान ने खेत में नापीकी के कारण सरकार से मिलने वाले अनुदान बैंक जमा करने व खेत के 7/12 देने के लिए पटवारी सचिन वाघ के पास अर्जी की थी, किंतू इस काम के लिए उसने 4 हजार रुपए रिश्वत मांगे, इतनी रकम ना दे पाने से 3 हजार रुपए में समझौता हुआ. इस बीच किसान ने एसीबी के पीआय ज्ञानेश्वर उराडे से शिकायत की.
पटवारी कार्यालय में ट्रैप
27 मई बुधवार की दोपहर 1.10 बजे एसीबी ने तलेगांव दशासर पटवारी कार्यालय के पास ट्रैप लगाया. जैसे ही सचिन ने उससे 3 हजार रुपए लिये, उसे एसीबी ने रंगेहाथ दबोच लिया. सचिन के खिलाफ तलेगांव थाने में मामला दर्ज किया.









