Published On : Thu, May 28th, 2015

मौदा का 94.49 फीसदी नतीजा

Advertisement


मौदा (नागपुर)।
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल पुणे द्वारा एम.एच.एस.सी (बारवी) का नतीजा 27 मई को ऑनलाइन जाहिर हुआ. नतीजे के अनुसार मौदा तहसील का नतीजा 94.49 फीसदी रहा.

तहसील के कुल 14 कनिष्ठ महाविद्यालय के नए 1578 और पुर्न परीक्षार्थी 127 ऐसे कुल 1705 छात्रों ने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज की थी. इसमें से 1557 छात्र इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. नए छात्रों के उत्तीर्ण 94.49 प्रतिशत है. पुर्न परीक्षार्थी छात्रों के उत्तीर्ण 51.97 फीसदी है. कुल उत्तीर्ण छात्र 91.32 है.

मौदा तालुका के 14 कनिष्ठ महाविद्यालय के नतीजे, जनता कनिष्ठ महाविद्यालय 98.08%, ग्रामीण विकास विद्यालय 90%, जि.प. न्यू कॉलेज कोदामेंढी 79.17%, सर्वोदय ज्यु का धानला 91.49%, सम्राट अशोक ज्यु.कॉ. निहारवाणी 94.74%, राजकमल बाबुराव तिडके महाविद्यालय मौदा 95.14%, विश्वमेघ ज्यु. कॉ. धर्मापुरी 97.66%, सरस्वती कनिष्ठ महाविद्यालय रेवलाल 90.48%, स्व. इंदिरा गांधी ज्यु. कॉ. निमखेडा 96%, जनता कनिष्ठ महाविद्यालय तारसा 93.44% , पार्थ कला कनिष्ट महाविद्यालय खात 96.58%, अभिनंदन ज्यु. कॉ. चिरव्हा 93.18%, ज्ञानगंगा कॉन्वेंट स्कूल 90.57 % और शिर्डी साईं पब्लिक स्कूल मौदा का 100% नतीजा रहा है.

ऑनलाइन नतीजा जाहिर होने से दोपहर तहसील के इंटरनेट कैफे में भीड़ जमी हुई थी. कुछ छात्रों ने लैपटॉप, मोबाइल, टेबलेट के सहायता से नतीजा देखा. उत्तीर्ण छात्र छात्राओं ने मिठाई बांटकर ख़ुशी मनाई. उत्तीर्ण छात्रों के सभी मुख्याध्यापक, शिक्षक और मौदा के मराठी पत्रकार संघ की ओर से अभिनंदन किया है.

File Pic

File Pic